डेली ख़बर टीवी, जालंधर। Jalandhar News: ( विजय अटवाल ) : जालंधर समेत पंजाब में तांत्रिकों का बड़ा जाल फैलता जा रहा है। ये तांत्रिक भोले-भाले मासूम और खासकर महिलाओं को अपने तंत्र जाल में फंसाते हैं और उनसे लाखों रुपए ठग लेते हैं। एक ऐसा ही मामला जालंधर में आया है। यहां झाड़फूंक के नाम पर 20 हजार रुपए ठगने का आरोप है। जिसे लेकर पुलिस थाने में जमकर हंगामा भी हुआ।
जानकारी के मुताबिक बस्तियात इलाके में आर्मी से रिटायर एक दपंति को झाड़फूंक के नाम पर ठगा गया है। उक्त दंपति की बेटी को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने बस्ती बावा खेल पुलिस थाने में तथाकथित तांत्रिक भोला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उससे पहले थाने के बाहर जमकर हंगामा हुआ।
पूजा नामक युवती ने बताया कि उनते पिता बीमार रहते हैं। उनकी मेड ने किसी तांत्रिक का नाम बताकर माता-पिता को तांत्रिक के पास लेकर गई। इस बात की जानकारी जब उसे लगी तो वह तांत्रिक के अड्डे पर पहुंच गई। जहां उनकी माता का बाल पकड़कर तांत्रिक भोला घसीट रहा था।
पूजा ने बताया कि मां को इस तरह देख कर वह डर गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तांत्रिक से उनकी माता को छुड़ाया। पूजा का आरोप है कि तांत्रिक भोला उनकी मां से 20 हजार रुपए ठगे हैं। जबकि पुलिस थाने में तांत्रिक भोला ने कहा कि उन्होंने कोई पैसे नहीं लिए हैं।


