मेहंदीपुर बालाजी सेवा संघ द्वारा करवाया गया बालाजी का विशाल जागरण

हजारों भक्त हुए बाबा जी के आगे नतमस्तक

by Vijay Atwal
Social Share

जालंधर : ( विजय अटवाल ) : श्री मेहंदीपुर बाला जी सेवा संघ द्वारा स्थानीय साईं दास स्कूल की ग्राऊंड नजदीक पटेल चौक में श्री बाला जी का वार्षिक जगराता श्रद्धापूर्वक करवाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ गणपति, गौरी, नवग्रह तथा ज्योति पूजन के साथ हुआ जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान राजेन्द्र बेरी तथा कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे समिति के प्रधान विनोद शर्मा बिट्टू ने आए हुए सभी गणमान्यो तथा बाला जी महाराज के भक्तो का स्वागत तथा आभार व्यक्त किया।

और कहा कि बालाजी ही कलिकाल के दुष्प्रभाव से भक्तो को बचा सकते है जागरण में श्री बाला जी का स्वर्ण चाँदी सुसज्जित दरबार आर्कषण का केन्द्र था वही पर श्री राम दरबार, श्री खाटू शाम जी, सालासर बाला जी, भगवान शंकर दरबार, मेहंदीपुर बाला जी का दरबार देखने को मिले संघ द्वारा करवाए गए उक्त जगराते में सभी पदाधिकारियों, सहयोगियों व श्री बालाजी के भक्तों ने अपनी अपनी सेवाएं तन मन धन से तथा बड़ी आस्थापूर्वक देते हुए एक परिवारिक माहौल बना डाला।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने सपरिवार बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं हेतु विभिन्न प्रकार के स्वागती प्रबंध मुहैआ करवाए जिसके तहत उक्त जगराता बड़ी श्रद्धा व आस्थापूर्वक सम्पन्न हुआ जगराते में अदिष्ठा, अनुष्का( एमपी) तथा मनु दुआ चण्डीगढ़ से आकर अपने भजनों द्वारा लोगो को नाचने पर विवश कर डाला ।

इस के इलावा बालाजी महाराज को छप्पन भोग तथा 151 किलो लड्डू का भोग लगाकर संगत में बाटां गया इस दौरान श्रद्धालुओं ने श्री बालाजी के चरणों में अपनी मनोकामनाएं से ओत प्रोत हस्तलिखित अजिया भी अर्पित की इस अवसर पर मुख्य रूप से विजय कुमार चोपड़ा मुख्य संपादक पंजाब केसरी उपस्थित हुए।

उनके साथ सासंद सुशील कुमार रिंकू, विधायक रमन अरोड़ा, योगाचार्य वरिन्द्र शर्मा, जतिन गुलाटी,पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजू अरोड़ा, मनोज नन्हा, बाबी ढल्ल, लवी सोहल, अमरजीत अमरी, मट्टू शर्मा,, विनोद अग्रवाल, डा. वरुण अग्रवाल तथा अन्य गणमान्य उपस्थिति थे समिति द्वारा सबको चुनरी तथा माला डाल कर सम्मानित किया गया।

प्रधान विनोद शर्मा बिट्टू ने पुलिस प्रशासन, जिला नगर निगम तथा अन्य लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इस जगराते में अपनी सेवाएं दी राजेश शर्मा परिवार की तरफ से विशाल भंडारा भी लगाया गया जो कि दिन चढ़ने तक लगातार चलता रहा इस जगराते को सफल बनाने में एस के रामपाल, अरविंद कुमार देव, रविन्द्र खुराना,

हरीश शर्मा, राजीव शर्मा, सुनील दत, ललित अग्रवाल, राजिन्द्र लरोईया, मनीष लरोईया, अवनीश शराफ, दविन्द्र गुलाटी, राजन शर्मा, हैप्पी शर्मा, विनय बहिल, सुनील भल्ला, दिनेश खन्ना,अशोक अरोड़ा, सौरभ अरोड़ा, सन्नी डोगरा, गोपी चन्द गुलाटी, विजय शर्मा,बलदेव कुमार, अश्वनी शर्मा बावा, सुरज, दिनेश खन्ना रूबी शर्मा, सुनीता भारद्वाज, राधा चौहान,

नीरू कपूर, शालिनी गुप्ता, स्वाति गुप्ता, मोना अग्रवाल, किरण शर्मा, मीना शर्माखुशबू, मुस्कान रितु दत, वनिता रामपाल, अंजू दत, कमलेश चड्डा, पिंकी कत्याल, प्रीति अरोड़ा, पूजा कपूर, सुमन तथा अन्य ने सहयोग दिया 151 किलो लडडु की सेवा दीपक गुप्ता, कमलजीत सिंह लवली, राकेश गुप्ता, सुधीर कत्याल, कमलदीप अग्रवाल सोनू, अनिल खन्ना, प्रदीप वासुदेव , विवेक शर्मा( मोर्निग वॉक फैमिलि फ्रैंड्स) की तरफ से की गई।

Daily Khabar TV

Daily Khabar TV


Social Share


Smiley face
Smiley face
Smiley face


देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
WhatsApp Group Link

You may also like

Leave a Comment

Daily Khabar TV,  A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91-86992-35413.