जालंधर : ( विजय अटवाल ) : जालंधर में सिटी लैब द्वारा युनिटी क्रिटिकल मल्टी स्पैशिलिटी अस्पताल के सहयोग से हरि मंदिर गली नंबर 4 गुरुनानक पूरा जालन्धर में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें मरीजों का ईसीजी, बीपी, शुगर तथा अन्य चैकअप कर उनको फ्री दवाईयां दी गई इस शिविर का शुभारम्भ विधायक रमन अरोड़ा ने रिबन काट कर किया गया।
उनके साथ आम आदमी पार्टी के सिनियर नेता सुरिन्द्र सिंह कैरों, अतिन अगिनहोत्री, मनीष शर्मा, पुनीत कक्कड़, राजीव दुग्गल, ब्लोक प्रधान मंजीत, अमित भनोट, आशु शर्मा, रजनीश, मनमोहन सिंह राजू तथा अन्य सदस्य मौजूद थे इस शिविर में डा. अभिलक्ष तथा उनकी टीम द्वारा अपनी और से सेवाए दी गई अतिन अगिनहोत्री ने बताया कि उनकी तरफ से 26 वां मैडीकल कैम्प है उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि कोई भी जरुरतमंद रोगी इलाज के अभाव से ना रह जाए।
विधायक रमण अरोड़ा ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाए देते हुए कहा कि समाज सेवा ही परम धर्म है जो व्यक्ति असहाय लोगों कि सहायता करता है प्रभू उनके उपर अपनी कृत्या दृष्टि बनाए रखते हैं आप नेता सुरिन्द्र सिंह कैरों ने भी कहा कि वह भी समय समय पर अपनी और से आप जैसे डाक्टरों की सहायता से चिकित्सक शिविर का आयोजन करते रहेंगे इस शिविर का लाभ 100 से ज्यादा मरीजों ने उठाया।


