FIR के बाद इमीग्रेशन कंपनी का लाइसैंस लेने वाले Mid West इमीग्रेशन सहित 4 अन्य कंपनियों पर कानूनी शिकंजा , प्रशासन ने सस्पेंड किये लाइसैंस

by Vijay Atwal
Social Share

Jalandhar News : जालंधर ( विजय अटवाल ) – जालंधर के जिमखाना कल्ब के पास स्थित एक इमीग्रेशन कंपनी मिड वेस्ट सहित चार इमीग्रेशन कंपनीओं पर कानूनी शिकंजा कसा गया है। मामले बारे मिली जानकारी के अनुसार जिलाधीश विशेष सारंगल ने ट्रेवल एजेंसिओं के फर्जीवाड़े पर कड़ा एक्शन लिया है। इसके तहत मिडवेस्ट के अलावा आई क्यू सर्विस , आरडीएसआई और हाई स्पिरिट्स नामक ट्रेवल एजेंसिओं के लाइसेंस सस्पेंड किये गए हैं।

बात अगर जालंधर की मिडवेस्ट इमीग्रेशन की करें तो उकत ट्रैवल एजैंसी को एक दंपत्ति चला रहे हैं जो अकसर किसी ना किसी मामले में विवादों में रहने के चलते जेल यात्रा भी कर चुके हैं। इनकी ट्रैवल एजैंसी का लाइसैंस आज प्रशासन दवारा सस्पैंड किए जाने की खबर है।

मामले बारे मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रैवल एजैंसी के दफतर को पुलिस ने गलत तरीके से रिपोर्ट बनाकर लाइसैंस दिलवाया था। क्योंकि वीज़ा में गडबडी के मामले में इस दंपत्ति पर FIR दर्ज हुई थी ओर इन्हें जेल भी जाना पड़ा था। लेकिन पुलिस थाना में इनकी ना जाने क्या सैटिंग हुई कि जेल से आते ही इन्हें पुलिस रिपोर्ट के आधार पर इमीग्रेशन कंपनी का लाइसैंस भी मिल गया।

इसके बाद मामले की खबर मीडीया के पास पहुंची तो मीडीया ने मामले में ख़बरें लगानी शुरु कीं और मामले बारे एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने जिलाधीश को शिकायत भी की। जिसकी जांच के बाद आज जिला प्रशासन दवारा उक्त इमीग्रेशन कंपनी का लाइसैंस सस्पेंड करने की सूचना है।

अब देखना यह होगा कि क्या वाकई में लाइसैंस सस्पेंड किया गया है या सिर्फ मीडीया को मामले में उलझाया जा रहा है। अगर लाइसैंस सस्पेंड भी किया जाता है तो क्या इस मामले की जांच होगी कि FIR के बावजूद कैसे इन्हें लाइसैंस जारी किया गया?


Social Share


Smiley face
Smiley face
Smiley face


देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
WhatsApp Group Link

You may also like

Leave a Comment

Daily Khabar TV,  A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91-86992-35413.