जालंधर : ( विजय अटवाल ) : पंजाब में जैसे-जैसे नगर निगम चुनाव के दिन नजदीक आ रहे है वैसे ही आम आदमी पार्टी की गतिविधियां और भी तेज होती दिखाई दे रही है इसी बीच पार्टी हाई कमान और विधायक हल्का सेंट्रल श्री रमन अरोड़ा द्वारा वार्ड नं: 52 के मेहनती युवा नेता जतिन गुलाटी की कार्यशैली को देखते हुए हल्का सेंट्रल के “ब्लॉक प्रधान, Block Pradhan” की जिम्मेदारी सौंपी गई जतिन गुलाटी ने पार्टी हाई कमान और विधायक रमन अरोड़ा का धन्यवाद करते हुए कहा की वह अपनी इस जिम्मेदारी को बड़ी ईमानदारी और कड़ी लगन से निभाएंगे और किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं आने देंगे ताकि लोगो में पार्टी के प्रति जो अच्छी छवि बनी हुई है वह आने वाले समय में बरकरार रहे।

Daily Khabar TV


