जालंधर : ( विजय अटवाल ) : पंजाब की बेटी जालंधर के गार्डन कॉलोनी मैं रहने वाली हरअमृत कौर ने अपनी कड़ी मेहनत से पूरे पंजाब मैं 2nd रैंक पा कर जज का ओहदा हासिल किया और अपने परिवार का मान बढ़ाया | हर अमृत कौर के घर पहुंचने पर उनका पुर जोर स्वागत किया गया |
जब हरअमृत कौर से पूछा गया की आप का पढाई का सफर केसा रहा और सब लोग तो विदेश मैं बस रहे है तो क्या आप ने विदेश जा कर रहने सही नहीं समझा , तब हरअमृत कौर नै बताया की वो पिछले 2 साल से कड़ी मेहनत कर रही थी और दस हज़ार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी मगर कुल 115 विद्यार्थी ही सफल हो पाए |
हरअमृत कौर ने कहा की अपनी मेहनत और पढ़ाई लिखाई से ही आप अपना लक्ष्य पा सकते है तो मैने ये रास्ता चुना और सब को यही रास्ता चुनना चाहिए विशेष तेह लड़कियों को खूब मेहनत और पढ़ाई लिखाई करनी चाहिए और अपना लक्षय पाना चाहिए | हरअमृत कौर ने बताया की उनके सर पर उनके माँ बाप का आशीर्वाद है और जो मार्गदर्शन माँ बाप करते है वो कोई और नहीं कर सकता और माँ बाप से अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता।
इस लिए हमेशा अपने माँ बाप का कहना मानना चाहिए | फिर उन्होंने अपनी इच्छा बताई की हमारे देश मैं इन्साफ बहुत देर से मिलता है और लोगो को सिर्फ तारिख पर तारिख ही मिलती रहती है | इस लिए वो चाहती है की इंसाफ मिलने की प्रक्रिया को तेज किया जाए हमारा कानून बहुत अच्छे से लिखा गया है अगर सही से सब किया जाए तो ये शत प्रतिशत हो सकता है की इंसाफ जल्द मिल जाए मैं ऐसा करने की कोशिश करूंगी |
एंटी क्राइम एंटी करप्शन के प्रधान सुरिंदर सिंह कैरो ने हरअमृत कौर अपनी भतीजी के घर पहुंच कर उनको जज बनने की ख़ुशी मैं सन्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की और उन्हों ने देश के नाम सन्देश मैं कहा की इस बच्ची को देख कर और इसके हौसले को देख कर सभी बच्चियों को बल्कि सभी नोजवानो को भी सिख लेनी चाहिए | प्रोत्साहित होना चाहिए जिस तरह इस बेटी ने लगन मेहनत से और पढ़ लिख कर अपने देश का अपने जिले का अपने मां बाप का नाम रोशन किया है। उसी तरह सभी ये कर सकते है और उन्हों ने कहा की नशे को त्याग दो और अपने हौसले को बुलंद करो और पढ़ लिख कर अच्छी अच्छी पदवियां पाओ |

Daily Khabar TV


