जालंधर – ( डेली खबर टीवी ) : चिकित्सा जगत में एक और क्रांति लाते हुए डॉक्टर हरप्रीत सिंह ने इस तरह की तकनीक विकसित की है की घुटने बदलवाने के ऑपरेशन में कोई भी टांका लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
उत्तरी भारत में पहली बार इस तरहं घुटने बदलने का ऑपरेशन किया गया है. ग्रीस से घटने बदलने का ऑपरेशन करवाने के लिए विशेष रूप से ऑर्थोनोवा अस्पताल जालंधर आए सुखविंदर सिंह के घुटने बदलने का ऑपरेशन इस अत्याधुनिक तकनीक द्वारा किया गया है.
डॉक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि इस अत्याधुनिक तकनीक में लेजर की सहायता से जख्म को सील किया जाता है. जिससे कि एक भी टांका लगाने की जरूरत नहीं पड़ती, बार-बार पट्टी करवाने की जरूरत नहीं पड़ती, रक्त रिसाव नहीं होता, इंफेक्शन के चांस शून्य हो जाते हैं, ऑपरेशन के बाद बार-बार अस्पताल नहीं आना पड़ता. मरीज बहुत ही जल्दी स्वस्थ हो जाता है.


