जालंधर- ( विजय अटवाल ) : हर साल की तरह इस बार भी बलटन पार्क में पटाखों की दुकानों को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, बलटन पार्क में पटाखों की दुकानों को लेकर डी सी की तरफ से फॉर्म भर कर 20 दुकानों के कूपन निकाले जाते हैं पर 20 दुकानों बने पर परमिशन दी जाती है ओर 20 की 120 दुकानें बन जाती है।
इस बार अभी जिला प्रशासन द्वारा कोई लक्की ड्रॉ नहीं निकला गया। लेकिन उससे पहले ही दुकानदारों द्वारा दुकाने बनाई जानी शुरू हो गई है। जिसका बाकी की एसोसिएशनों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
जानकारी मुताबिक पटाखा विक्रेताओं की कुल चार एसोसिएशन है जिसमे से एक एसोसिएसन पर बिना किसी परमिशन के और लक्की ड्रॉ निकलने से पहले ही अवैध तरीके से दुकानें बनाकर कब्ज़ा करने का आरोप है। जिसको लेकर बीती रात बाकी की तीनों एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा बलटन पार्क में विरोध किया गया।


