जालंधर : ( डेली ख़बर टीवी ) : जालंधर अब अवैध निर्माणों में अव्वल है, कहीं पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग, कहीं पर क्वार्टर्स और कहीं पर अवैध दुकानों की मार्केट बन रही है। लगता नगर निगम सुस्त है और अवैध निर्माण करने वाले चुस्त, अब बात करते हैं 66 फीट रोड पर अवैध मार्केट बनने का मिला समाचार, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्यूरो मॉल के पास 66 फीट रोड पर बिना नक्शे के एक बड़ी अवैध मार्केट बनाई जा रही है, मार्किट में करीब 12 से 15 दुकानें बनाई जा रही है। यह मार्केट पूरी तरह अवैध तरीके से बनाई जा रही है।
और सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। मार्केट बनाने वाला व्यक्ति ईतना शातिर है। कि लेबर को कुछ भी बताने से इंकार किया हुया है और आसपास के लोगों को कह रहा है कि यह मार्केट नगर निगम पॉलिसी के आदेशों के अनुसार बनाई जा रही है। अवैध रूप से बन रही मार्किट बनाने वाले ने देखरेख के लिए मौके पर कुछ लड़के भी रखे हुए हैं जो पत्रकारों को इस अवैध रूप से बन रही मार्किट की खबर लगाने के लिए फोटो खींचने से भी रोकते हैं।
जल्दी ही इस अवैध रूप से बन रही मार्किट की शिकायत निगम कमिश्नर से मिल कर की जाएगी।
सूत्रों से पता चला है कि मार्किट बनाने वाला व्यक्ति शातिर तरीके से एक या दो-दो करके दुकानों पर लेंटर डाल रहा है। ताकि किसी को शक ना हो आसपास के लोगों का कहना है। कि मार्केट की दुकाने कुछ बिक चुकी है और कुछ बिकने वाली है। मार्केट बनाने वाला व्यक्ति सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है। सरकार के खजाने पर भी डाका मार रहा है, अब देखना यह है। कि नगर निगम अधिकारी इस बन रही अवैध मार्केट पर पीला पंजा चलाकर कार्यवाही करेगा या फिर सेटिंग के खेल में मुर्क दर्शक बनकर तमाशा देखती रहेगी…
इस मामले में जब मार्केट बनाने वाले व्यक्ति से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया अगर वह अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो वह भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।


