बार्डर BSF का Action, करोड़ों की हेरोइन व ड्रग मनी सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

by Vijay Atwal
Social Share

गुरदासपुर : ( डेली ख़बर टीवी ): गत देर रात गुरदासपुर के सरहदी इलाके में बी.एस.एफ. की आदिया पोस्ट पर ड्रोन की गतिविधि देखे जाने के बाद बीएसएफ के जवान और पुलिस की तरफ से सरहदी इलाके में चलाए गए सर्च आप्रेशन दौरान गांव चौड़ा कलां में से 12 पैकेट हेरोइन, 19 लाख 30 हज़ार रुपए ड्रग मनी सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है।

जानकारी अनुसार सीमा सुरक्षा बल की 58 बटालियन की तरफ से दोरांगला नज़दीक स्थित बीपीओ आदिया में गत रात्रि रात 8 लगभग 49 मिनट पर अज्ञात उड़ने वाली वस्तु की गूंजने की आवाज सुनाई दी जिसकी गतिविधि भांप कर जवान फायरिंग करने की योजना ही बना रहे थे कि यह उड़ने वाली वस्तु वापस लौट गई। जानकारी के अनुसार ड्रोन के वापस लौटने का समय 8 बज कर 55 मिनट नोट किया गया है, जिस से पता लगता है कि यह ड्रोन लगभग आठ मिनट भारतीय सीमा के अंदर चक्कर लगाने के बाद वापस लौटा है।

हालांकि इस समय दौरान न तो सीमा सुरक्षा बल के जवान इस पर फायरिंग कर सके और न ही रौशनी वाला बम फैंक सके। परन्तु 8 मिनट ड्रोन की भारतीय सीमा में गतिविधि को देखते हुए नज़दीक के इलाके में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया गया और इस मुहिम दौरान सांझे आप्रेशन दौरान गांव चौड़ा कलां से 12 पैकेट हेरोइन 19 लाख 30 हजार रुपए ड्रग मनी और दो व्यक्ति गिरफ्तार किए हैं, जिनकी पहचान सुरिन्दर सिंह और जगप्रीत सिंह निवासी अल्लड़पिंडी के रूप में हुई है। पुलिस की तरफ से मामले की आगे की जांच पड़ताल की है।


Social Share


Smiley face
Smiley face
Smiley face


देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
WhatsApp Group Link

You may also like

Leave a Comment

Daily Khabar TV,  A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91-86992-35413.