जालंधर : ( विजय अटवाल ) : पंजाब / जालंधर में समाज भलाई सेवा संगठन तथा एंटी क्राईम एंटी करप्शन सोसाइटी रजि. द्वारा 109 वां राशन वितरण समारोह गुरु नानक मार्किट लम्मा पिंड चौक समिति के कार्यलय में आयोजित किया गया यहाँ जरूरतमंद महिलाओं को राशन दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एङ पंकज शर्मा का सोसाइटी प्रधान सुरिन्द्र सिंह कैरों ने फूल माला पहना कर तथा सिरोपा डाल कर स्वागत किया मंच संचालन यश पाल सफरी ने बाखुबी निभाया सोसाइटी प्रधान ने बताया कि आप जैसे लोगों के होते हुए ही समिति समाज भलाई के काम कर रही है मुख्य अतिथि पंकज शर्मा ने कहा कि आज के इस दौर में यहाँ लोग सिर्फ अपना ही सोचते हैं वहीं पर आप जैसे लोग भी हैं जो हर समय समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए त्यार रहते हैं।
उन्होंने समिति को विश्वास दिलाया कि वह तन, मन, धन से समिति को अपनी और से सहयोग देते रहेगें इस अवसर पर समाज सेवक तथा आप नेता जोगिन्दर पाल शर्मा, डा. प्रवीण, इशान दीप सिंह, जरनैल सिंह, ललित लवली, डा. खुराना, प्रमोद कुमार, हनी, साहिल सेठी, कुलवंत सिंह, डा. लखनपाल, राज रानी तथा अन्य सदस्य मौजूद थे


