कहा : रक्तदान को महादान एवं सबसे उत्तम दान कहा जाता है क्योंकि ऐसा करके आप कहीं किसी की जान बचा सकते हैं
जालंधर : ( विजय अटवाल ) : विधायक रमन अरोड़ा ने बस्ती गुजां के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मेडिकल कैंप उद्घाटन किया।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा को सम्मानित भी किया गया।
खूनदान कैंप पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया के स्वर्गीय स्पुत्र काका चन्नप्रीत सिंह (चन्नी) की याद में लगाया गया।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचा सकते है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा रक्तदान को महादान एवं सबसे उत्तम दान कहा जाता है क्योंकि ऐसा करके आप कहीं किसी की जान बचा सकते है।


