डेली ख़बर टीवी ( विजय अटवाल ) -: नई दिल्ली में जी- 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुंडो अपने विमान में तकनीकी खराबी के कारण उनको दो दिन भारत में ही गुजारना पड़ा|
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इस दौरान भारत ने उन्हें ‘एयर इंडिया वन’ की सेवायें देने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने अपने विमान के ठीक होने का इंतज़ार करना बेहतर समझा समाचार एजेंसी में प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी कहा गया है कि कनाडा ने भारत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कनाडा के प्रधानमंत्री ने इंतज़ार करने का विकल्प चुना |
आपको बता दे की ट्रूडो और उनकी टीम को रविवार शाम को भारत से वापस लौटना था लेकिन विमान में आई तकनीकी ख़राबी मंगलवार तक ही ठीक हो सका । भारत और कनाडा के बीच इस समय खालिस्तान के मुद्दे को लेकर कड़वाहट है।


