जालंधर : ( डेली ख़बर टीवी ) : पंजाब में भले ही पिछले साल आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है मगर करप्शन आज भी वैसी की वैसी ही है। एक तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब में करप्शन को मिटाने के दावे कर रही है वही दूसरी और अवैध बिल्डिंग हर तरफ बन रही है।
परंतु अगर देखा जाए लेदर कंपलेक्स रोड नजदीक MS फार्म के पास धड़ल्ले से अवैध गोदाम बनाया जा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि नगर निगम पॉलिसी की धज्जियां उडा़ कर अवैध बिल्डिंग बना दी और निगम अधिकारी हाथ पर हाथ धर कर बैठे हैं।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि भगवंत मान की सरकार में निगम की तरफ से अवैध बिल्डिंग को तहस-नहस करने के लिए पीला पंजा पहुंचता है या नहीं। आखिर निगम के अधिकारी किस बात की इतनी मोटी तनख्वाह ले रहे हैं। करप्शन मिटाने की सिर्फ बातें ही थी क्या सरकार को धड़ल्ले से बन रही अवैध बिल्डिंग, आखिर दिखाई क्यों नहीं देती अधिकारियों की छत्र छाया और संरक्षण की बदौलत अवैध बिल्डिंग बन रही है। अवैध बिल्डिंग,पर अब तक इतना रहम क्यों किया जा रहा है।
बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों की मिलीभगत से अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनाने का काम जारी है। ताजा मामला MS फार्म के नज़दीक अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनकर खड़ी हो गई है। पर नगर निगम की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस से नगर निगम को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस में बिल्डिंग ब्रांच के ही कई मुलाजिम की सांठगांठ है। बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी मोटी रकम लेकर अवैध निर्माण करवा रहे हैं।


