ढिल्लों ब्रदर्स सुसाईड मामले में डीजीपी गौरव यादव का sho नवदीप पर किया बड़ा एक्शन,पढ़े पूरी ख़बर

by Vijay Atwal
Social Share

पंजाब/जालंधर ( डेली ख़बर टीवी ) : बड़ी ख़बर सामने आई दो भाइयों द्वारा बयास दरिया में छलांग लगाने के मामले में पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सुसाइड मामले में आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को बरखास्त कर दिया गया है। बाकी अन्य आरोपियों को लेकर जांच जारी है। बता दें कि परिवार ने चंडीगढ़ कूच करने की धमकी दी थी लेकिन अब पुलिस इंस्पेक्टर पर हुई कार्रवाई के बाद परिवार ने सी.एम. हाउस के घेराव की कॉल वापिस ले ली है। आरोपी पुलिस पर कार्रवाई के बाद परिवार द्वारा जालंधर में आज जशनवीर ढिल्लों का संस्कार कर दिया गया। वहीं बता दें कि बड़े भाई मानवदीप ढिल्लों की डेड बॉडी अभी लापता है। ड्रोन के जरिए ब्यास दरिया तलाश जारी है।

बता दे की जिक्रयोग्य है कि सुल्तानपुर लोधी के दो भाइयों ने ब्यास दरिया में छलांग लगाई थी। जिसका जिम्मेदार पुलिस इंस्पेक्टर नवदीप सिंह, महिला पुलिस कर्मी जगजीत कौर व मुंशी बलविंदर को ठहराया गया था। इसी के चलते परिवार ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि जब तक पुलिस मुलाजिमों पर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक वह जशनवीर ढिल्लों का संस्कार नहीं करेंगे। उक्त आरोपियों पर दोनों भाइयों को तंग-परेशान व बदतमीजी करने के आरोप लगे थे। यहां आपको यह भी बता दें कि उक्त पुलिस इंस्पेक्टर नवदीप सिंह पहले भी चर्चा में रह चुका है। जब नवदीप सिंह की तैनाती फगवाड़ा में थी तब उसने फिल्मी स्टाइल में एक सब्जी विक्रेता का छाबा गिराया था। उस समय भी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह पर बनती कार्रवाई की गई थी।

बता दे मामला यह था कि पति-पत्नी के झगड़े को लेकर लड़की पक्ष की तरफ से मानवजीत सिंह ढिल्लो एक लड़की के पारिवारिक सदस्यों के साथ 14 अगस्त को थाना एक में आए थे। वहां पर उसकी एस.एच.ओ. के साथ बहसबाजी हो गई थी। 16 अगस्त को दोबारा से थाने जाकर फिर से विवाद हुआ।

आरोप था कि मानवजीत सिंह ने एक महिला पुलिस कर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया था जिसके चलते पुलिस द्वारा 7/51 करके मानवजीत सिंह ढिल्लों को गिरफ्तारी कर लिया था और 17 को उसे जमानत पर रिहा कर दिया था। जैसे ही मानवजीत सिंह ढिल्लो के भाई जश्नबीर सिंह को अपने भाई के बारे पता लगा तो उसने फोन पर मानवदीप सिंह को कहा कि अब उनके पास कुछ नहीं रहा है जिसके चलते वह ब्यास दरिया में छलांग लगा रहा है। मानवदीप सिंह ढिल्लो ने अपने छोटे भाई को बातों में लगा कर बताई हुई जगह पर पहुंच गया लेकिन इसी दौरान जश्नबीर सिंह ने दरिया में छलांग लगा दी और फिर मानवदीप सिंह ढिल्लो ने भी छलांग लगा दी थी।


Social Share


Smiley face
Smiley face
Smiley face


देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
WhatsApp Group Link

You may also like

Leave a Comment

Daily Khabar TV,  A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91-86992-35413.