जालंधर: ( विजय अटवाल ) : सांझा पंजाब टीवी के संपादक रवि गिल जिनका पिछले 18 अगस्त को देहांत हो गया था। उनकी आत्मिक शांति हेतु श्रद्धांजली सभा एंव रस्म क्रिया आज 27 अगस्त दिन रविवार दोपहर को 1 से 2 बजे तक देश भगत यादगार हाल नजदीक संविधान चौंक (BMC) जालंधर में होगी।


