जालंधर ( ब्यूरो ): गत दिवस से थाना मकसूदां की पुलिस मामले को दबाने में लगी रही। पुलिस का कहना था कि दोनो गुटों की पहचान नहीं हो पाई लेकिन सुबह सी.सी.टी.वी. फोटो वायरल होने से थाना मकसूदां की पुलिस की नाकामी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक जो व्यक्ति रिवाल्वर, दात के साथ दिखाई दे रहा है। उसने मौके पर एक फायर भी किया है। फिलहाल इस बात की लोगों में चर्चा है।
गौरतलब है कि गत दिन थाना मकसूदां के अंतर्गत आते गांव लिद्दड़ां में पुरानी रंजिश के चलते 2 गुटों में विवाद हुआ था जिसमें एक युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले गांव लिद्दड़ां में तेज रफ्तार कार दोपहिया वाहन से टकरा गई थी, जिस कारण विवाद हुआ । इस विवाद के चलते रंजिशन 2 गुटों ने फिर लिद्दड़ां के समीप हाईवे पर मिलने का समय निर्धारित कर लिया तथा एक गुट के 2 व्यक्ति स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर आ गए।
दूसरे गुट के लोग भी पहले से मौजूद थे तथा स्कार्पियो सवार एक व्यक्ति ने उन पर पिस्तौल तान दी। बंदूक तानने वाले व्यक्ति पर पहले से ही वहां मौजूद व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया जिस कारण वह घायल हो गया। इसी के साथ स्कार्पियो गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए। इसी दौरान दोनों युवक स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए थे।
थाना मकसूदां के सब-इंस्पैक्टर कुलबीर सिंह ने बताया था कि उनको 112 हेल्पलाइन नंबर से सूचना मिली थी जिस कारण वह मौके पर पहुंचे। जब वह पहुंचे तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था और सड़क पर गाड़ी के टूटे हुए शीशे पड़े हुए थे। जब उन्होंने हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने वाले के नंबर पर सम्पर्क किया तो उसने बताया कि वह रास्ते में जा रहा था कि पीछे से भागता हुआ व्यक्ति उसके पास आया और उससे मोबाइल फोन मांगा। व्यक्ति ने मोबाइल फोन मिलते ही फोन किया और वहां से चला गया।
उसने बताया कि उन्हें नहीं पता कि वह कौन था। पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सूचना देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम लवप्रीत बताया था। उल्लेखनीय है कि दोनों गुटों की तरफ से थाना मकसूदां की पुलिस को शिकायत नहीं दी गई। सूत्रों के मुताबिक तेजधार हथियारों से हमला होने के बाद घायल युवक किसी निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।


