जालंधर : ( विजय अटवाल ) : जालंधर में आज चेयरमैन पंजाब सुनील कुमार बंटी की अगुवाई में जिला प्रधान राजू पहलवान ने पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के खिलाफ डीसीपी लॉ एंड आर्डर अंकुर गुप्ता को शिकायत दी है। शिकायत में चेयरमैन पंजाब सुनील कुमार बंटी व जिला प्रधान राजू पहलवान ने पुलिस कमिश्नर जालंधर को बताया है कि पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम ने एक प्रोग्राम दौरान हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ की है और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
उन्होंने कहा कि मास्टर सलीम ने माता चिंतपूर्णी जी के साथ बाबा मुराद शाह जी की तुलना करके हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया गया है। हिंदू समाज यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगा, क्योंकि लाखों व करोड़ों हिंदुओं की आस्था माता चिंतपूर्णी के साथ जुड़ी हुई है। शिवसेना टकसाली ने पुलिस कमिश्नर जालंधर व डीजीपी पंजाब से मांग कि है कि मास्टर सलीम पर तुरंत धार्मिक भावना आहत करने का पर्चा दर्ज किया जाए, क्योंकि पिछले दिनों भी मास्टर सलीम ने एक जागरण में सिद्धू मूसेवाले का गाना 295 गाया था उस दौरान भी मास्टर सलीम ने माफी मांग अपनी जान छुड़वाई थी।
उन्होंने कहा कि बार-बार हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहत करके मास्टर सलीम हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसलिए शिवसेना टकसाली ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे में मास्टर सलीम पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो शिवसेना टकसाली धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके चन्नी प्रधान, कमलजीत, दिल्लू नेगी, राहुल, मुस्कान, डोल राजपूत, सोनू, अभिषेक आदि थे।


